ज़िन्दगी में जब कभी मुश्किल वक़्त आया,
पल थोड़े परेशान हो गए,
दर्द मिला ज़िन्दगी से तो हैरान हो गए
परिस्थितियां विपरीत हुई
वक़्त आजमाने लगा तो क्यूँ नादान हो गए,
मुश्किल वक़्त तो ज़िन्दगी की हकीकत है
दर्द भरे पल तो हिस्सा है राहों का,
ऐसे तो ज़िन्दगी का संसार रचा है,
ये तो वो मित्र है जो बहुत कुछ सिखा के जाता है
अच्छे शिक्षक की भूमिका निभाकर हमें अधिक ऊर्जावान बना जाता है
कुछ नए अनुभव और ज्ञान से रूबरू करा कर
हर उलझन को सुलझाने के काबिल बना जाता है,
ढलती है उम्र की शाम,
तो दर्द भरे पल भी गुज़र जाते है
और ज़िन्दगी के हर रूप से परिचित कराकर
अधिक सुदृढ़ बना जाते है...