Dr Pallavi Mishra is working as an Associate Professor. NET/JRF qualified.Founder of PAcademi.com

My photo
This is Dr Pallavi Mishra, working as an Associate Professor
Showing posts with label आई-नेक्स्ट. Show all posts
Showing posts with label आई-नेक्स्ट. Show all posts

Tuesday, August 18, 2015

बेहतर संचार से सुधेरेंगे हालात








भारतीय स्वास्थय नीति और स्वास्थय संचार ने देश में पनप रहे रोगों के बोझ को कम करने में विशेष भूमिका निभायी है | बेशक पिछले कुछ दशकों में स्वास्थ्य के नज़रिए से  भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी भारत के विकास में स्वास्थय की स्थिति तनाव बनाए हुए है | स्वास्थ्य के नजरिए से वर्ष, 2015  भारत के लिए बहुत  महत्वपूर्ण है । राष्ट्रीय स्तर पर, भारत सरकार नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में प्रगति के लिए प्रयासरत है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) के लिहाज़ से अंतिम वर्ष है, इस कारण भारत को स्वास्थय के प्रति ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए भारत के स्वास्थय संचार को अधिक मजबूत एवं प्राभावी बनाने जरूरी है | 
आज दुनिया के तमाम विकसित देश अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थय संचार के अंतर्गत कई कार्यक्रम और विज्ञापन कराते है | जन स्वास्थ्य संचार विशेषज्ञ अच्छी तरह जानते हैं कि प्रभावी संचार में लोगों की धारणाओं, विश्वास एवं आदतों को बदलने की ताकत होती है | आजादी के बाद से ही भारत में स्वास्थ्य संचार की प्रक्रिया जारी है, अखबार, रेडियो, टीवी, नुक्कड़ नाटक, पत्र- पत्रिकाओं, विज्ञापन आदि के माध्यम से साक्षरता को बढाने की कोशिश की गयी है | जानकार मानते है की भारत में हेल्थ कम्युनिकेशन की स्वास्थय सुधार में अहम् भूमिका रही है | भारत से पोलियो के उन्मूलन की सफलता हासिल करने में हेल्थ कम्युनिकेशन का प्रयास प्रशंसनीय रहा है | स्वास्थय संचार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के सुधार में देश के लोगों के जीवन को ख़ासा प्रभावित किया है | आज सरकार अपनी तरफ से स्वास्थय संचार को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है और इस डिजिटल युग में मोबाइल संदेशों, ब्लॉग्स, सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट्स आदि नवीनतम विधियों से लोगों तक स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है | 
भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अन्य स्वास्थय सम्बन्धी जानकारीयों को नागरिकों तक प्रसार करना बहुत ही महतवपूर्ण है ताकि देश के नागरिक सरकार की इन सुविधाओं का लाभ ले सके | आजादी के बाद से मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च मातृ एवं शिशु मृत्यु दर और  मानव इम्यूनो वायरस (एचआईवी) के प्रति लोगो को जानकारी देने की सरकार की कोशिश सराहनीय रही है लेकिन ताजे आकड़ों के अनुसार आज भी मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, एचआईवी  महामारी, स्वाइन फ्लू और अन्य संक्रामक रोग भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी तनाव बनाये हुए है | अभी हाल ही में “सेव द चिल्ड्रेन” 2015 की रिपोर्ट से सामने आये तथ्य ने भारत की स्थिति अच्छी नहीं है | भारत 170 देशों की सूची में 140 वें स्थान पर है |
देश में लगातार प्रसारित हो रही मजबूत चेतावनियों के बावजूद भारत की  2012 में 123 की रैंकिंग में गिरावट आयी है | इस रिपोर्ट ने साफ़ कर दिया है की स्वास्थ्य के प्रति भारतीय नागरिक कितने बेपरवाह है | अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण परियोजना की रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू नियंत्रण पर वैश्विक संधि के होने के बावजूद  और  कई तंबाकू और धूम्रपान विरोधी कानून होने के बाद भी, देश लोगों को नशे की लत और ख़राब स्वास्थ्य की चपेट में आने से रोक पाने में विफल हो रहा है |  हालांकि  सरकार कई पुनर्वासन संस्थान भी चला रही है, लेकिन सुचारू स्वास्थय संचार न होने के कारण सरकार लोगों को तम्बाकू सेवन के प्रति रोकने में सक्षम नहीं हो पा रही है | बरहाल सरकार ने तम्बाकू, सिगरेट के सार्वजनिक स्थानों पर विज्ञापन करने पर रोक लगा रखी है और नाबालिगों को इन उत्पादों की बिक्री भी प्रतिबंधित कर रखी है | दुनिया भर के कई देशों की तुलना में, भारत  2003 के बाद से तंबाकू नियंत्रण कानून को प्रस्तुत करने में सक्रिय हुआ है | लेकिन भारत दुनिया का सबसे कमजोर तंबाकू चेतावनी शासनों में से एक माना जाता है | अन्य दूसरी जानलेवा बिमारियों जैसे स्वाइन फ्लू या इबोला के बारे में भी सुचारू हेल्थ कम्युनिकेशन करना बहुत आवश्यक है | 
आकड़ों के अनुसार वर्ष 2015 में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है | इसलिए देश के ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही नागरिकों को स्वस्थ्य जीवन और आवश्यक पोषण के प्रति जानकारी देना जरूरी है | सरकार हेल्थ कम्युनिकेशन के द्वारा समाज को स्वास्थय के प्रति सूचना और ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामूहिक रूप से स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए भी महतवपूर्ण है | नागरिकों को अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहने के लिए सही पोषण, साफ़ पेयजल, आस पास साफ-सफाई रखना तथा अन्य सामाजिक निर्धारकों को भी समझना ज़रूरी है | भारत की बढती जनसंख्या ने साफ़ कर दिया है देश को स्वास्थय संचार द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण, लिंग भेद की मानसिकता के प्रति उनकी सोच बदलना बहुत आवश्यक है | बरहाल भारत सरकार के स्वास्थय संचार ने बेशक देश के नागरिकों को जागरूक किया है लेकिन लोगों का रोगों के प्रति लापरवाह रेवैये के कारण भारत सरकार के सामने स्वास्थ्य प्रणालियों से सम्बंधित चुनौतियां कम नहीं है| इसलिए हेल्थ कम्युनिकेशन को एक नियोजित ढांचागत व्यवस्था का रूप देकर नागरिकों तक स्वास्थय सम्बन्धी सन्देश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना जरूरी है | जैसा अन्य विकासशील देश कर रहे है, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके |
















Friday, July 17, 2015

ऐ ज़िन्दगी पहले तुम ऐसी तो ना थी





वो खुला मैदान, घर का आंगन या छत जो बच्चों के खेलने का अड्डा हुआ करता आज सुना सुना सा लगता है, जहां जब बच्चों की फौज जमा हुआ करती थी तो बहुत निराले खेल खेला करते थे | बीते ज़माने के खेल आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया में कहीं गुम हो गए है, डिजिटल होती दुनिया के खेल भी डिजिटल हो गए है | उस ज़माने में बच्चे कॉलोनी में एक झुंड बनाकर ऐसे खेल खेलते थे जो वाकई स्फूर्तिदायक एवं मानसिक फिटनेस के लिहाज़ से बहुत अच्छे होते थे | लंगड़ी, लट्टू, छुपम-छुपाई, खो-खो, गिल्ली डंडा, पकड़म पकड़ाई, चैन चैन इन खेलों के नाम सुनकर आपको आपका बचपन तो जरूर याद आ गया होगा | गिल्ली डंडा का खेल एक कला से कम नहीं था, इसके लिए बहुत अभ्यास और एकाग्रता की आवश्यकता होती है | ये खेल बच्चों को सावधान रहना सीखाता था क्योंकि इस खेल में अगर सावधान न रहा जाये तो इससे खुद को और दूसरों को भी चोट लग सकती है। अब वो कंचे के खेल भी नहीं दीखते, जो बच्चों को खेल खेल में एक कंचे से दुसरे कंचे पर निशाना लगाते हुए एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केन्द्रित करना सीखता था | भारत का पारंपरिक खेल सात पत्थर या सतोलिया खेल भी बच्चों में लोकप्रिय खेल हुआ करता था जिसमें दो टीम, सात चिपटे पत्थर और एक गेंद होती है | इस खेल में दोनों टीम में बराबर संख्या में खिलाड़ी होते थे, इनमें से एक टीम का खिलाड़ी गेंद से पत्थरों को गिराता है और फिर उसकी टीम के खिलाड़ीयों को उन पत्थरों को फिर से जमाना होता था, इस बीच दूसरी टीम के ख़िलाड़ी गेंद से पहली टीम के खिलाडियों को जो पत्थरों को जमाने की कोशिश कर रहे होते, उनको पीछे से मारना होता था | यदि पत्थर ज़माने वाली टीम गेंद लगने से पहले पत्थर लगाकर 'सतोलिया' बोल देती तो उसकी कोशिश सफल मानी जाती और अगर वह गेंद सतोलिया बोलने से पहले टीम के किसी सदस्य को लग जाती तो टीम आउट हो जाती | ये खेल भी उस ज़माने का एक निराला खेल था जो अपनी टीम को जीताने के लिए एकजुट होकर कोशिश करने का पाठ सीखाता था | खो खो भी बीते ज़माने के बच्चों का पसंदीदा खेल होता था इसमें प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं, लेकिन केवल 9 खिलाड़ी ही मैदान में रहते है । ये खेल एक टीम में रहकर खेलने की भावना जगाता है | आज बड़े बड़े कारपोरेशन में करमचारियों को एक टीम में रहकर कुशलता से काम करने की ट्रेनिंग दी जाती है | कबड्डी का खेल भी एक टीम खेल है जिसमें एक खिलाड़ी प्रतिद्वंदी के पाले में जाकर अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन करता है | ये खेल भी टीम भावना, टीम एकजुटता और टीम की रणनीति सीखाने में सहायक होता था | कॉलोनी में बच्चों का झुंड जब चोर-पुलिस का खेल खेलता था तो उनके अन्दर हमेशा गलत काम करने पर सजा मिलने के डर की भावना रहती थी | वह हमारे पारंपरिक खेल इतने ख़ास थे जो खेल खेल में हमें ऐसी सीख दे जाते थे जो हमारे जीवन के बाद के चरणों में बहुत काम आते थे |  बचपन बहुत मासूम होता है, खेल खेल में सीखा गया पाठ बाद में हर कदम पर काम आता है | पर आज के बदलते खेल ने बच्चों को एकाकी कर दिया है उनके बचपन के दोस्त अब बेजुबान खिलौने हो गए है । आज के बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गेम्स ज़्यादा पसंद करते है  जिनसे अकेले ही खेला जा सकता है | म्यूज़िकल खिलौने, रोबोट्स,  इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी और बाईक ये सब आजकल के बच्चों का पसंदीदा खेल है | उन्हें वीडियो गेम खेलना या फेसबुक पर चैट करना ज्यादा पसंद होता है | आज का बचपन भी हाइटेक है उनका आकर्षण गैजेट्स की तरफ ज्यादा होता है | आज के बच्चों की दुनिया टीवी रिमोट, मोबाइल, इंटरनेट और कार्टून चैनल्स के इर्द गिर्द घुमती है |  उनके हीरो सुपरमैन, बैटमैन या डोरेमॉन होते हैं जिनके पास जादुई ताकत होती है । उसकी दुनिया में रोबोट्स, रेसिंग कारें, प्ले स्टेशन  और विडियो गेम्स की ख़ास जगह है | लूडो, सांप-सीढ़ी, कैरम, शतरंज जैसे खेल जो बच्चों में टीम की भावना जगाते थे कहीं गुम हो गए है, जिससे बच्चे नियमों पर चलना, धीरज रखना और एक-दूसरे की मदद करना भी सीखते थे । इस तरह के खेलों से उन्हें हार से निपटने का हौसला भी मिलता था |

Friday, April 18, 2014

बहुत कुछ कहता है आपका मतदान

http://inextepaper.jagran.com/259105/INEXT-LUCKNOW/18.04.14#page/4/1

 बहुत कुछ कहता है आपका मतदान



कभी आपने सोचा है की अगर हमारा ये अंगूठा ना होता तो हमारा जीवन कैसा होता | नहीं ना, लेकिन सच में अंगूठे का हमारी ज़िन्दगी में बहुत अधिक महत्व है | आप को याद होगा कि अर्जुन की अलौकिक प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए गुरूदेव द्रोणाचार्य को अपने एकलव्य नामक शिष्य से गुरूदक्षिणा में मानसिक शक्ति का प्रेरक तथा इच्छा, विचार तीनों के प्रतीक अंगूठे को मांगना पड़ा था | ये बात   वास्तव में अंगूठे की हमारी ज़िन्दगी में महत्व को दर्शाती है | हमारी ज़िन्दगी में इसकी भूमिका काफी अहम् है, अनपढ़ इसका प्रयोग दस्खत करने के लिए तो पढ़े-लिखे कलम पकड़ के अपनी पहचान बनाने के लिए करते है | तो आप चाहे पढ़े लिखे हो या ना हो, देश के भविष्य में आपके मत का महत्त्वपूर्ण योगदान होगा | जिस तरह आपके हाथ की उँगलियों में अंगूठे सबसे ख़ास होता है जिसके सहियोग के बिना आप अधिकतर कार्य नहीं कर सकते होंगे, शायद लिख भी ना सकते हो | उसी तरह आपका वोट बहुत ख़ास है इसलिए अपना अनमोल वोट ज़रूर दें और देश के प्रति अपने कर्त्तव्य को निभाएं | पहले लोग अंगूठे का प्रयोग ठेंगा दिखने के लिए करते थे तो जो उम्मीदवार आपको बेहतर नही लगता है उसे ठेंगा दिखाए | और आज अंगूठे का चिन्ह फेसबुक पर “लाईक” देने का काम कर रहा है तो जो प्रत्याशी सही लगता है उसे अपना वोट दे | और हाँ अगर कोई भी प्रत्याशी सही नहीं लगता है तब भी अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें और “नोटा” का बटन दबाये, पर वोट ज़रूर डाले क्योंकि वोट देना हमारी ज़िम्मेदारी है |  

Saturday, March 1, 2014

सोशल मीडिया पर एडवरटाइजिंग पॉलिटिक्स



सोलहवी लोकसभा के लिए बीछी सियासी बिसात पर अपना सिक्का ज़माने के लिए सभी पार्टियां पुरजोर कोशिश कर रही हैसभी पार्टियां स्वयं को काबिज़ कराने के लिए इलेक्शन कैंपेन और पार्टी एडवरटाइजिंग में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है | सूचना प्रद्योगिकी के इस युग में चुनाव प्रचार लगातार हाईटेक होता जा रहा है और पहली बार लोकसभा चुनाव की एडवरटाइजिंग सोशल मीडिया पर की जा रही है | दरसल भारत में इंटरनेट सेवा प्रयोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या दस करोड़ को पार कर गई है और इस कारण इस  बार चुनाव प्रचार का असली रंग सोशल मीडिया पर दिख रहा है। लगभग सभी पार्टियां युवा पीढ़ी और कामकाजी लोगों से जुड़ने के लिए तथा अपनी पार्टी को बेहतर साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर एडवरटाइजिंग पॉलिटिक्स कर रही हैं । इस तरीके ने प्रचार का खर्च तो कम किया ही हैसाथ ही प्रत्याशियों और मतदाताओं के बीच पारस्परिक संवाद की राह भी खोल दी है। जहां बीजेपी सोशल मीडिया चुनावी कैंपेन के लिए ऐडवर्टाइजिंग प्रफेशनल की एक क्रीम टीम से सोशल मीडिया विज्ञापन करा रही है वही कांग्रेस भी कई बड़ी पब्लिक रिलेशन कंपनियों को अपने चुनावी प्रचार की ज़िम्मेदारी सौप रही है आम आदमी पार्टी भी सोशल मीडिया से लोगों को प्रभावित करने की जुगत में तत्पर्य है फेसबुकट्विटरई-मेलएसएमएसव्हाट्स एपबीबीएमयू-ट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से सभी  राजनैतिक दल स्वयं को सरलता से लोगों से जोड़ रहे है । ऐसे में सभी पार्टियों ने सोशल मीडिया सेल बनाया है ताकि जनता को  लुभाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील भी की जा सके |                          यही नहींकम पैसों में चुनाव लड़ने के मकसद से भी इन ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर भी लोगों से समर्थन की अपील की जा रही है। प्रत्याशियों का प्रोफाइल बनाकर उनकी तस्वीर समेत तमाम जानकारियां दी जा रही हैं। ये बताने की कोशिश की जा रही है कि उनकी पार्टी दूसरे पार्टियों से कैसे अलग हैं। जनता के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं और घोषणा पत्र बनाने में लोगों के सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। दरअसल पार्टियों के सामने युवा पीढ़ी या फिर कामकाजी लोगों से संवाद का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है। जाहिर हैसोशल मीडिया ने एक माध्यम के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित कर दी है और जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रभाव बढा हैउसने राजनैतिक दलों को लोगों से जुड़ना आसान कर दिया है। इसने लोगों को अपने नेताओं के बारे में बेहतर समझने का मौका भी दिया है। बाजार में सस्ते स्मार्टफोन आने के बाद सोशल मीडिया के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है और एक सर्वे के मुताबिक इस वर्ष देश में इसकी संख्या 10 करोड़ को पार कर गयी है । दरसल स्मार्टफोन उपयोग करने वाले अधिकतर युवा हैं और राजनीतिक पार्टियां इन युवा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए मोबाइल एप का सहारा लिया जा रहा हैं। भाजपा ने तो मोदी रन के बाद इंडिया 272+ नाम से एप भी लांच किया है, जिसके जरिये पार्टी अधिक से अधिक स्मार्टफोन यूजर तक पहुंच सके | कांग्रेस भी मतदाता को पार्टी से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है और इस माध्यम से हर वर्ग के मतदाता तक अपनी बातनीतिसोचविचारधाराकार्यक्रमवायदे आदि पहुंचाने की कोशिश की जा रही है | देश के चुनावों में ऐसा पहली बार हो रहा है। दरअसलइंटरनेट और सोशल मीडिया के आने के बाद हमारे बीच एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। जिसका नतीजा ये है कि आज विभिन्न पार्टियां लोगों से सीधे सवाल पूछ रहे हैं और उनसे उनके सुझाव मांग रहे है | हाल ये है कि जनसभा करने के बजाए उम्मीदवार मतदाताओं को घर बैठे इंटरनेट के जरिए संबोधित कर रहे हैं। जाहिर है कि प्रचार का तरीका पूरा बदल चुका है और ये माना जा रहा है की पिछले दस साल में एक बड़ा बदलाव है |


विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महिलाओं का वर्चस्व

 https://pratipakshsamvad.com/women-dominate-the-science-technology-engineering-and-mathematics-stem-areas/  (अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस)  डॉ ...