Dr Pallavi Mishra is working as an Associate Professor. NET/JRF qualified.Founder of PAcademi.com

My photo
This is Dr Pallavi Mishra, working as an Associate Professor

Saturday, September 5, 2015

वक़्त से बड़ा गुरु कहाँ


ज़िन्दगी में जब कभी मुश्किल वक़्त आया,
पल थोड़े परेशान हो गए,
दर्द मिला ज़िन्दगी से तो हैरान हो गए
परिस्थितियां विपरीत हुई
वक़्त आजमाने लगा तो क्यूँ नादान हो गए,
मुश्किल वक़्त तो ज़िन्दगी की हकीकत है
दर्द भरे पल तो हिस्सा है राहों का,
ऐसे तो ज़िन्दगी का संसार रचा है,
ये तो वो मित्र है जो बहुत कुछ सिखा के जाता है
अच्छे शिक्षक की भूमिका निभाकर हमें अधिक ऊर्जावान बना जाता है
कुछ नए अनुभव और ज्ञान से रूबरू करा कर
हर उलझन को सुलझाने के काबिल बना जाता है,
ढलती है उम्र की शाम,
तो दर्द भरे पल भी गुज़र जाते है
और ज़िन्दगी के हर रूप से परिचित कराकर
अधिक सुदृढ़ बना जाते है...

विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महिलाओं का वर्चस्व

 https://pratipakshsamvad.com/women-dominate-the-science-technology-engineering-and-mathematics-stem-areas/  (अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस)  डॉ ...