Dr Pallavi Mishra is working as an Associate Professor. NET/JRF qualified.Founder of PAcademi.com

My photo
This is Dr Pallavi Mishra, working as an Associate Professor

Tuesday, January 26, 2016

गणतंत्र दिवस पर आतंकी साया- तैयार हैं हम

देश जहां अपने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाने की तैयारी कर रहा है वही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी की गयी चेतावनी दी है कि इस्लामी राज्य भारत में सात समन्वित हमले करने की फ़िराक में है. गणतंत्र दिवस से ठीक पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से भारतीय खुफिया एजेंसियों ने देश भर से 20 आईएसआईएस गुर्गों को गिरफ्तार किया है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने 20 इस्लामी राज्य समर्थकों के ऑनलाइन संवाद को उनके आईपी पतों द्वारा ट्रेस करके रोका और आईएसआईएस गुर्गों द्वारा फेसबुक पर हो रही बातचीत में सीआईए द्वारा एक कोड “सात कलश रख दो” को डीकोड कर भारत में 7 स्थानों पर आतंकी हमले की बात सामने लायी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीआईए की सहायता से,  हरिद्वार से अखलाक उर रहमान नामक शख्स को गिरफ्तार किया. बीते शुक्रवार को कर्नाटक, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ  बेंगलुरू, तुमकुर और मंगलौर में इन शहरों में 12 स्थानों पर एक साथ छापे मारकर कई आईएसआईएस गुर्गे गिरफ्तारी किए गए. अबू अनस नाम का संदिग्ध  हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया, ये किसी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. ये गिरफ्तारी हैदराबाद के टोली चौकी  क्षेत्र में हुई जहां इसके पास से जिहादी साहित्य, वीडियो और दो किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट तथा कुछ आपत्तिजनक लेख को हिरासत में ले लिया गया. जांच एजेंसियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ छात्र हैं और कुछ विभिन्न कंपनियों में कर्मचारी हैं.
दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस के साथ कथित संबंध होने की आशंका से राज्य से चार लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गया और उनसे मिली जानकारी के बाद उत्तराखंड में रुड़की से एक संदिग्ध आतंकवादी को हिरासत में लिया गया. ख़ुफ़िया एजेंसियों के अनुसार आईएसआईएस भारत में भी वैसे ही आतंकी हमले को अंजाम देने की फ़िराक में है जैसे बीते वर्ष नवंबर में पेरिस पर हमला किया था और जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी.
भारत की इस राष्ट्रीय पर्व में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे इस कारण देश को और अधिक अलर्ट होने की आवश्यकता है. भारत के 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी खतरे को देखते हुए भारत को हाई अलर्ट कर दिया गया है. यही नहीं देश में लगातार हो रही संदेहजनक घटनाएं आतंकी हमले की ओर इशारा कर रही है. बीते दिनों देश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के एक आईजी रैंक के अधिकारी (आईटीबीपी) की ब्लू बीकन वाहन चोरी हो गयी और फिर बीते रविवार को लोदी गार्डन से एक कर्नल की आर्मी स्टीकर लगी कार चोरी हो गयी, पुलिस के अनुसार ये कार डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह की है. पठानकोट के हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है की आतंकवादी बत्ती और स्टीकर लगी गाड़ियों को चोरी कर गणतंत्र दिवस के खुशनुमा माहौल को ख़राब कर सकते है. और पिछले दिनों नोएडा से आईजी की नीली बत्ती लगी कार की चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
लखनऊ शहर में भी ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा प्राप्त जानकारी से जब एटीएस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ज्ञात हुआ की फेसबुक पर चार्ली ब्वॉय के नाम से अकाउंट चला रहे बीस वर्षीय अलीम आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में था. अलीम और हैदराबाद से आये दो आतंकी युवकों ने प्रधानमन्त्री के लखनऊ दौड़े से ठीक पहले लखनऊ के कई इलाकों की रेकी की थी. गणतंत्र दिवस से पहले देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली में चप्पे चप्पे पर तैनात कमांडर, पैरा मिलिट्री फ़ोर्स, 165 रेसोलुशन वाले 17000 सीसीटीवी कैमरे लगे है. राजपथ पर एंटी एयर क्राफ्ट गन लगाया गया है. गणतंत्र दिवस को खतरों से महफूज़ रखने के लिए देश में कड़े इन्तेजाम किये गए है. 26 जनवरी को होने वाली परेड की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है. देश आतंकी हमले के प्रति अलर्ट है और सुरक्षा में कोई कसर न छूटे इसके लिए प्रयासरत है.


विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महिलाओं का वर्चस्व

 https://pratipakshsamvad.com/women-dominate-the-science-technology-engineering-and-mathematics-stem-areas/  (अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस)  डॉ ...