Dr Pallavi Mishra is working as an Associate Professor. NET/JRF qualified.Founder of PAcademi.com

My photo
This is Dr Pallavi Mishra, working as an Associate Professor

Wednesday, June 23, 2021

Content Marketing Strategies in Online Political Campaigning in India


 https://www.researchgate.net/publication/339927791_Content_Marketing_Strategies_in_Online_Political_Campaigning_in_India

Abstract

Research from all over the world over the past decades show an increasingly positive relationship between the internet and political engagement. Although, the effect may vary from place to place and time to time as it is more evolutionary than revolutionary in nature. Indian political system has also witnessed a deeper transformation in the democratic process as the content marketing strategy is more effective on online platforms. This article uses content analysis of Facebook and Twitter posts to comprehend how the political campaigns influence netizens across a spectrum of online involvement. Content Analysis will study a specific set of data related to Political Campaigns in India that originated and manifested on the Internet during the 2014 and 2019 general elections. The study examines online engagement and specifically, sharing of campaign information on social media platforms.  This paper takes into account the structure of political campaigns within Twitter and Facebook. Findings include a variety of pathways through which digital media influence political engagement and how the choice results from interaction. These data have made it possible to formalize strategic goals of Socio-political engagement on digital media. Consequently, the paper identifies the categories of communication operations that appear on Twitter and Facebook like Tweets, Retweets, Share which involve others in Campaigning Activities.

कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक: प्रभावी हेल्थ कम्युनिकेशन मॉडल

 भारतीय स्वास्थ्य नीति और स्वास्थ्य संचार ने देश में पनप रहे रोगों के बोझ को कम करने में विशेष भूमिका निभाई है। लेकिन, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण मानवता संकट के दौर से गुजरी रही है। ऐसे में स्वास्थ्य संचार की संज्ञानात्मक और भावनात्मक रूप से भूमिका बढ़ जाती है। बेशक, पिछले कुछ दशकों में स्वास्थ्य संचार सेवाओं ने भारत की स्थिति को सुधारने में योगदान दिया, लेकिन कोरोना ने नई चुनौती पैदा कर दी है। कोरोना के टीके को लेकर फैल रही भ्रांतियों


ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी इस महामारी के प्रति हम ना तो सजग हुए हैं ना ही जागरूक। ऐसी स्थिति में कोरोना से बचाव केसंदेशों को गांव -गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है। दरअसल, अभी भी भारत में सेहत को लेकर स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे। हालांकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्वास्थ्य नीति में प्रगति के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए विश्व पटल पर सराहना भी मिल रही है, लेकिन इसे अभी पर्याप्त नहीं माना जा सकता। कोविड-19 ने भारत को स्वास्थ्य नीति के पुनरुत्थान का संकेत दिया है।दुनिया के तमाम विकसित देश अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नए अनुसंधान कर रहे हैं। उसी तरह भारत में भी स्वास्थ्य संचार की प्रक्रिया जारी है। अखबार, रेडियो, टीवी, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से साक्षरता दर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत में हेल्थ कम्युनिकेशन की स्वास्थ्य सुधार में अहम भूमिका रही है। उदाहरण केतौर पर पोलियो उन्मूलन की सफलता हासिल करने में हेल्थ कम्युनिकेशन का प्रयास सराहीय रहा है। स्वास्थ्य संचार ने लोगों के जीवन को खासा प्रभावित किया है। इस कोरोना  काल में सरकार अपनी तरफ से स्वास्थ्य संचार को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। इस डिजिटल युग में मोबाइल संदेशों, आरोग्य सेतु एप, ब्लॉग्स, सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स से लोगों तक स्वस्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है।ऐसे में स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को नागरिकों तक प्रसार करना बहुत ही अहम हो गया है। ताकि, नागरिक सरकार की इन सुविधाओं का लाभ ले सकें। हालांकि आजादी के बाद से मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च मातृ एवं शिशु मृत्यु दर और एचआईवी के बारे में लोगों को जानकारी देने की सरकार की कोशिश सराहनीय रही है, लेकिन ताजे आकड़ों के अनुसार आज भी मातृ एवं शिशु मृत्यु दर एचआईवी, स्वाइन फ्लू और अन्य संक्रामक रोग भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पर भारी तनाव बनाए हुए हैं। ऐसे में कोरोना वायरस ने स्थिति को अधिक गंभीर बना दिया है। देश में लगातार चेतावनियों के बावजूद भारत की कोरोना की रैंकिंग में गिरावट आई है या वृद्धि हुई है इसे ताजा हालात से समझा जा सकता है। हाल के आंकड़ों से स्पष्ट हो गया है कि स्वास्थ्य के प्रति हम कितने बेपरवाह हैं। इसलिए देश के ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही नागरिकों को स्वस्थ्य जीवन और आवश्यक पोषण के प्रति जानकारी देना जरूरी है। सरकार हेल्थ कम्युनिकेशन के द्वारा समाज को स्वास्थय के प्रति सूचना और ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामूहिक रूप से स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए सचेत कर रही है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए सही पोषण, साफ पेयजल, आसपास साफ. सफाई रखना तथा अन्य सामाजिक निर्धारकों को भी समझना जरूरी है। बढ़ती जनसंख्या ने साफ कर दिया है कि देश को स्वास्थ्य संचार के जरिए जनसंख्या स्थिरीकरण, लिंग भेद की मानसिकता के प्रति उनकी सोच बदलना बहुत आवश्यक हो गया है।

Tuesday, January 12, 2021

मैं इंसानियत का नाम बन जाऊं



बीते साल जनवरी से दिसम्बर के सफ़र में...

कई फ़लसफ़े, कई मुकाम देखें ...

रोड पर पसरे सन्नाटे थे, मीलों तय कर रहे सफ़र के छालें थे ...

लम्हे बिखरे थे, दर्द और ख़ामोशी के लॉकडाउन में थे ...

बीते साल ने आइना दिखा दिया..

अमीर-गरीब, छोटे-बड़े का फांसला मिटा दिया ...

नए साल में नयी तारिख, नया सवेरा, नयी उम्मीदें हैं ..

पिछले साल से मिले कई ज्ञान हैं ...

और चुनौतियों से भरा अपना आसमान हैं ...

काली रातों के सिरहाने में तकदीर के फ़साने हैं ...

नए संकल्प में, नए इरादे हैं, स्वयं से किये वादे हैं...

डूब रही कश्ती संभालना हैं..

किसी की मुस्कराहट के लिए ज़िन्दगी संवारना हैं ..

किसी के दर्द को बांटना हैं, किसी की ख़ुशी को निखारना हैं  ..

ज़िन्दगी में बचे लम्हों को किसी की ख़ुशी के लिए गुज़ारना हैं ..

किसी के होठों की मुस्कान बन जाऊं...

किसी के अंधेरे में, प्रकाश बन जाऊं...

किसी की हौसलों कि, उड़ान बन जाऊं ..

किसी के मंजिल का रास्ता बन जाऊं...

किसी के ख्व़ाब को मुकम्मल कर जाऊं ..

किसी की मायूसी में, उम्मीद की किरण बन जाऊं...

किसी कि तन्हाई में, महफ़िल सजाऊँ ...

नए साल का यही संकल्प हैं..

मैं इंसानियत का नाम बन जाऊं, स्वयं में मानवता की लौ जलाऊँ ....

 

Friday, January 8, 2021

अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में भारत को प्रतिनिधितव किया: डॉ. पल्लवी मिश्रा


इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान पर केन्द्रित बहु-विषयक अनुसंधान संसथान ने इंस्टीट्यूट फॉर इंजीनियरिंग रिसर्च एंड पब्लिकेशन, ए.पी. सी महालक्ष्मी कॉलेज फॉर विमेन एमआई कॉलेज, मालदीव एवीडी कॉलेज और साइरिक्स कॉलेज, मालदीव के सह-सहियोजन से तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन 26-27 दिसंबर, 2020 को मालदीव में हुआ. सम्मलेन में  इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले सभी नवीनतम अवसरों, कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों, शैक्षिक क्षेत्र में आये बदलाव, विज्ञान के विकास तथा विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तन पर चर्चा हुई. डॉ. इब्राहिम ओ. हमद, गणितीय विश्लेषण में सहायक एसोसिएट प्रोफेसर, गणित विभाग, कॉलेज ऑफ साइंस, सलाहदीन विश्वविद्यालय एरबिल (हवलदार) - कुर्दिस्तान क्षेत्र, इराक ने सम्मलेन में कहा गणित के महत्व को कभी कम नहीं किया जा सकता है. मेरा मानना है कि गणित पूरे ब्रह्मांड की भाषा है. दरअसल, यह अपनी खुद की एक भाषा है. सम्मलेन को संबोधित करते हुए डॉ. एन्ड्रेस पगतपतन, कैंपस एडमिनिस्ट्रेटर, पूर्वी समर राज्य विश्वविद्यालय, (गुईआन कैम्पस) ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान और नवाचारों के प्रसार के लिए ध्वनि प्लेटफार्मों की स्थापना के लिए शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, के बीच सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि  मेरा मानना है कि यह लिंचपिन है जो विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के मोर्चे और हमारी दुनिया को सामान्य रूप से आगे बढ़ाएगा. इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में सिंगापुर,  अमेरिका, कनाडा, भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, फिलीपींस, यूएई, कतर, सऊदी अरब, ईरान, इराक, रूस के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और शोधकर्ताओं भाग लिया. सम्मलेन में विभिन्न देश के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च पेपर को प्रस्तुत किया. डॉ. पल्लवी मिश्रा, एमिटी स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन, जयपुर, राजस्थान ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में भारत को प्रतिनिधितव किया. डॉ. पल्लवी मिश्रा को उनके "नेटनोग्राफ़िक विश्लेषण: सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से किशोरावस्था में साइबर-मनोविज्ञान को समझना" शीर्षक रिसर्च पेपर के लिए "बेस्ट रिसर्च पेपर" से सम्मानित किया गया. सम्मलेन में उनके शोध प्रयासों की सराहना की गयी. पैनल ने कहा आज साइबर-साइकोलॉजी को समझना अत्यंत आवश्यक है क्यूंकि हम सब अब डिजिटल दुनिया अब हमारी ज़िन्दगी का अहम् हिस्सा बन गयी है.

इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में वर्त्तमान परिवेश की भी चर्चा की भी  गयी, कोरोना से उत्पन्न हुई चुनौतियों को अवसर में बदलने की भी बात की गयी.





विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) क्षेत्रों में महिलाओं का वर्चस्व

 https://pratipakshsamvad.com/women-dominate-the-science-technology-engineering-and-mathematics-stem-areas/  (अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस)  डॉ ...