मतदाताओं में दिख रहा जोश
सोलहवी लोकसभा चुनाव के मतदान का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है | विभिन्न राज्यों में वोट डालने की प्रक्रिया
जारी है |
पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, नौ चरण के मतदान की प्रक्रिया 16 मई को
मतगणना के साथ संपन्न हो जायेगी और उस दिन मालूम होगा कि कौन सी पार्टी केंद्र की
सत्ता पर काबिज होती है | बरहाल जहां देश के भविष्य के फैसले के लिए अभी इन्तेजार
करना होगा वही पिछले बार की तुलना में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या में
वृद्धि, मतदाताओं के अपने कर्त्तव्य की ओर सकारात्मक सोच को दर्शाती दिखाई दे रही
है | देश में पहली बार 65 प्रतिशत मतदाता 35 साल से कम उम्र के है जो देश को नयी दिशा और दशा दे सकते है | बढे
हुए वोट प्रतिशत के आकड़ें इस बात का प्रमाण दे रहे है की भारत के लोग जाग चुके है
| ये माना जा रहा है की आज के मतदाता बहुत स्मार्ट हो चुके है और उन्हें पता है की
देश के भविष्य हमें ही को तय करना है | इसलिए बाद में पछताने से उत्तम है की अपने
अधिकार का प्रयोग करें | और देश के इस राष्ट्रीय पर्व को इमानदारी से मनाया जायेगा
तभी हम एक सुनहरे भविष्य की कामना कर सकते है | यही नहीं इस बार फ़िल्मी जगत के कई
बड़े सितारों ने भी अपने व्यस्त दिनचर्या से वक्त निकालकर अपना वोट डाला है | जिसने
उनके फैन को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने सन्देश देने का काम किया है | आज
पूरी दुनिया की नज़रें हमारे देश के भविष्य पर टिकी हुई है | दुनिया ग्लोबल हो चुकी
है इस कारण इस लोकसभा चुनाव के नतीजे पर पूरी दुनिया नज़र गराए बैठी है, ऐसे में मतदाताओं
का जोश और पिछले चुनाव की तुलना में इस बार उनकी संख्या में वृद्धि, दुनिया के
समक्ष देश की अच्छी छवि बना रही है | लेकिन अभी भी जहां मतदान नहीं हुआ है वहां के
सभी मतदाताओं को अपना मत देने की कोशिश करनी चाहिए ताकि परिणाम एक के नहीं वरण सभी
के हित के अनुसार हो | महिला वोटरों में भी इस बार काफी उत्साह दिखाई दे रहा है |
शहर एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में महिला मतदाताओं की भी संख्या में वृद्धि
देखी जा रही है |
No comments:
Post a Comment